हिन्दू नव वर्ष ! चैत्र नवरात्रि

भारत में हिन्दू नव वर्ष का त्यौहार बड़ी श्रद्धा और भक्ति से मनाया जाता हैं| इस दिन का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व हैं| हिंदू नववर्ष का आरंभ चैत्र माह शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा यानी पहली तिथि से होता है।

इस दिन नवरात्रि  का आरंभ भी होता है नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ अलग अलग स्वरूपों मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है।

चैत्र नवरात्रि 2022 आरंभ – 02 अप्रैल 2022, शनिवार

चैत्र नवरात्रि 2022 समाप्ति – 11 अप्रैल 2022, सोमवार

पौराणिक ग्रंथों के अनुसार चैत्र नवरात्रि के दिन मां आदिशक्ति प्रकट हुई थी और ब्रह्मा जी के आग्रह पर सृष्टि का निर्माण किया था। कई गाथाओ में इस बात का जिक्र हैं की इस दिन मानव, राक्षस,पेड़, पौधों, आकाश और  समंदर की रचना हुई थी।

यह प्रतिवर्ष मार्च के अंत या अप्रैल महीने में होता है। विक्रम संवत् ही हमें अपनी संस्कृति से जोड़ता है|    इस बार हिंदू नववर्ष 2 अप्रैल को है। हिंदी महीनों के 12 नाम हैं चैत्र, बैशाख, ज्येष्ठ, आषाढ, श्रावण, भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन।।।।

वसंत ऋतु का आरंभ नव वर्ष प्रतिपदा से ही होता है जो उल्लास, उमंग, खुशी तथा चारों तरफ पुष्पों की सुगंधि से भरी होती है।

विभिन्न हिस्सों में नव वर्ष अलग-अलग तिथियों को मनाया जाता है। प्रायः यह तिथियां मार्च और अप्रैल महीने में ही पड़ती है।

हम अपने भारतीय नववर्ष पर गर्व करें, आओ सब साथ मिलकर नए वर्ष की खुशियां मनाएं और इन खुशियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करें ।

 

  1. Read More Blogs
  2. Like us on Facebook and Send Your message to us.
  3. We offer Digital Growth and  SEO Marketer services, Website design, Social Media management, Virtual Assistance, Translation of English to Hindi. Fill details to fix Zoom meeting   
  4. Please like Special Movement on Facebook to reduce the negative impact of smart and digital devices.

Disclaimer: The Content in this blog is strictly for educational and informational purposes and is not intended to be advice or recommendation of any kind whatsoever. Anyone who wishes to use information contained in this blog takes full responsibility for their actions. Viewers should always do their own due diligence on any information perceived from this blog to form their own opinions and best judgments. The material contained in this blog cannot be replace or substitute for the services of trained professional in this field. The author accept no liability for any kind of content on this blog or responsibility for any direct, indirect, implied, punitive, special, incidental or other consequential damages arising directly  or indirectly on account of any actions taken based on the information provided in this blog without warranties. This blog is not intended to spread rumors or offered or hurt the sentiments of any religion, communities, organization or any individual or to bring disrepute to any person (living or dead). Despite our best intentions there may be sections that get offended by this blog. We request people not to take our content too seriously and we sincerely apologies for any such hurt our blog might have caused.